शिक्षक बना कोरोना योद्धा


awdhesh dandotia
मुरैना। कोरोना वायरस के चलते अधिकांश गरीब मजदूरों की भूखे मरने की नौबत आ गई है। इसलिए गरीबों को राशन एवं खाना उपलब्ध कराने के लिए छोटा सा प्रयास शिक्षक सौरभ पाठक अपनी टीम के साथ हर रोज सुबह लॉक डाउन के दिन से भोजन बना कर घर-घर वितरण कर रहे है। कुछ घरों में खाद्य सामग्री का भी वितरण कर रहे है। मोरेना जिले की विवेानन्द कॉलोनी क्षेत्र के कोचिंग संचालक शिक्षक सौरव पाठक की अगुवाई वाली उनकी टीम सुबह जल्दी से असहाय और गरीब लोगों के लिए भोजन के पैकेट बनाने में जुट जाती है और सुबह 10 बजे तक गरीब तबके के लोगों को वितरित किए जाते हैं। सबसे बड़ी बात तो ये है कि भोजन वितरित करते समय नो फोटो ऑनली हेल्प का विशेष ध्यान रखा जाता है। इसी के साथ श्री पाठक ने एसडीएम मुरैना को गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए एक सहायता राशि चैक सौंपा।  उनकी टीम के साथ उनके समस्त छात्र, उनकी मां, बड़े भाई अतुल पाठक, लल्ला श्रीवास, झम्मन श्रीवास दीपू श्रीवास, विवेक श्रीवास पवन श्रीवास ये सभी सहयोग करते है। एसडीएम ने श्री पाठक सहित इस पुनीत कार्य में लगे उनकी टीम के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए हौंसला बढ़ाया।