amjad khan
शाजापुर। जिले के ग्राम पनवाड़ी का साईनाथ स्वसहायता समूह विभिन्न गतिविधियों से आय सृजित कर रहा है, जिससे समूह के सदस्य आत्मनिर्भर बन रहे हैं। साईनाथ समूह की सदस्य एवं ग्राम संगठन की अध्यक्ष हेमलता मेवाड़ा ने बताया कि उनका समूह पेंसिल, अगरबत्ती एवं आंवला जूस बनाने का कार्य करता है इससे अच्छी आमदनी हो जाती है। पेंसिल बनाने के लिए उन्होंने बैंक लिंकेज के माध्यम से एक लाख रुपए का ऋण लेकर मशीन खरीदी। समूह को आष्टा की एक एजेन्सी से पेंसिल बनाने का कार्य मिला है। अब तक समूह ने 20 हजार पेंसिल का निर्माण कर दिया है। पेंसिल बनाने की कुल लागत 2 रुपए 20 पैसे आती है, जिसे वह 3 रूपये 20 पैसे में विक्रय कर देते हैं। पेंसिल बनाने के लिए कच्चा सामान आष्टा की एजेन्सी से ही प्राप्त होता है तथा वहीं एजेन्सी पेंसिल भी क्रय कर लेती है। समूह प्रतिदिन 600 से 700 पेंसिल्स बनाता है। इसी तरह समूह अगरबत्ती बनाने का भी काम कर रहा है। वहीं आंवला जूस सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाते हैं, जिसका विक्रय भी वे समय-समय पर होने वाले कार्यक्रमों एवं मेलों में करते हैं इससे भी उन्हे आमदनी होती है। इस प्रकार समूह को 18 से 20 हजार रुपए प्रतिमाह की आमदनी हो जाती है। समूह ने कोरोना वायरस के कारण लगाए गए प्रतिबंध के दौरान अपने ग्राम के 15 गरीब परिवारों को खाद्यान्न भी वितरित किया है। इसी तरह समूह ने मॉस्क भी बनाए हैं जिसे जिला पंचायत के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया है। समूह की सदस्य हेमलता मेवाड़ा बताती है कि वह समूह में आने के कारण जागरूक हुई है इससे अब वह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी बन गई है।
विभिन्न गतिविधियों से आय सृजित कर रहा है सांईनाथ स्वसहायता समूह