khemraj mourya
शिवपुरी। भाजपा कार्यकर्ता आकाश गोयल के नेतृत्व में युवकों की एक टीम शहर में सेनिटाईजेशन का काम कर रही है। कल उक्त युवाओं ने झांसी तिराहा और राघवेंद्र नगर कॉलोनियों को सेनिटाईज किया। इस दौरान उन्होंने बंैक, कारें, दुकानें और 300 से अधिक मकानों को सेनिटाईज किया। सेनिटाईजेशन के साथ-साथ युवकों की टीम ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वह घरों में रहें। मास्क का उपयोग करें। इस दौरान उक्त टीम के सदस्यों ने गरीब परिवारों के घरों पर जाकर उनसे हालचाल जाना और उन्हें अपने सम्पर्क नम्बर दिए कि अगर उन्हें राशन एवं सेनिटाईज की जरूरत हो तो वह उन नम्बरों पर सम्पर्क ेकर सकते हैं। आकाश गोयल के साथ टीम के साथी अमित गोयल आशु, रूपेश परिहार आदि उपस्थित रहे।
युवकों की टीम ने कॉलोनियों को किया सेनिटाईज